Explanations:
कोस्टा और मैक्रे ने व्यक्तित्व के पाँच आयामों को वर्णित किया है,जो निम्नलिखित प्रकार से है- 1) बहिर्मुखता -इस तरह के लोग मिलनसार होते है और जो वे निर्धारित करते है उसे पूरा करने में सक्षम होते है। 2) खुलापन - इस तरह के लोग अपनी सोच मेें अधिक पारंपरिक होते है तथा इनमेें सही-गलत की स्पष्ट समझ होती है। 3) सहमतता- यह विशेषता बनाती है कि दूसरोें के साथ कैसे व्यवहार करना है जिसमें मित्रता, सहानुभूति शामिल है। 4) कर्तव्यनिष्ठा- यह आयाम किसी व्यक्ति के संगठन की डिग्री को मापता है। इसमेें उच्च स्कोर वाले व्यक्ति-प्रेरित, अनुशासित और भरोसेमंद होते है। 5) विक्ष्प्तिता/मनोविक्षुब्धता -यह पैमाना भावात्मक स्थिरता को मापता है। अत: यहाँ पर कथन I व II दोनों ही गलत कथन है, तथा उपरोक्त विवेचन के आधार पर विकल्प (d) सही विकल्प है।