Correct Answer:
Option B - टिहरी गढ़वाल में जड़धार गाँव के निवासी विजय जड़धारी को उत्तराखण्ड में ‘बीज बचाओ आंदोलन’ के प्रवर्तक के रूप में जाना जाता है। इन्होंने वर्ष 1986 में बीज बचाओ आंदोलन की शुरुआत की। बीज बचाओ आंदोलन का मुख्य उद्देश्य पारम्परिक बीजों का संरक्षण करना और कुछ निश्चित बीजों को बो कर व्यवसायीकरण करने का विरोध करना था। विजय जड़धारी ने ‘बारानाज तकनीक’ तथा ‘जीरो बजट खेती’ की भी शुरुआत की।
B. टिहरी गढ़वाल में जड़धार गाँव के निवासी विजय जड़धारी को उत्तराखण्ड में ‘बीज बचाओ आंदोलन’ के प्रवर्तक के रूप में जाना जाता है। इन्होंने वर्ष 1986 में बीज बचाओ आंदोलन की शुरुआत की। बीज बचाओ आंदोलन का मुख्य उद्देश्य पारम्परिक बीजों का संरक्षण करना और कुछ निश्चित बीजों को बो कर व्यवसायीकरण करने का विरोध करना था। विजय जड़धारी ने ‘बारानाज तकनीक’ तथा ‘जीरो बजट खेती’ की भी शुरुआत की।