Explanations:
जनवरी, 2023 में पश्चिम बंगाल के भरतपुर क्षेत्र में किए गये उत्खनन में बौद्ध मठ परिसर की खोज हुई है। इस स्थल का उत्खनन इससे पूर्व भी किया गया था। यहाँ से बौद्ध स्तूप, ताम्र पाषाण युग के काले और लाल मृदभांड, भूमिस्पर्श मुद्रा में बुद्ध की प्रतिमायें प्राप्त हुई हैं।