search
Q: In which year Lord Dalhousie announced that the successor of Mughal Emperor Bahadur Shah would have to vacate the Red Fort? लार्ड डलहौजी ने किस वर्ष यह घोषणा की कि मुगल बादशाह बहादुर शाह के उत्तराधिकारियों को लाल किला खाली करना पड़ेगा?
  • A. 1848 A.D.
  • B. 1849 A.D.
  • C. 1855 A.D.
  • D. 1856 A.D.
Correct Answer: Option B - यद्यपि मुगल सम्राट 1803 ई. में ब्रिटिश संरक्षण में रहने लगा था लेकिन मान मर्यादा सम्बन्धित उनके दावे स्वीकृत थे। वे गवर्नर जनरल को प्रिय पुत्र और ‘‘वफादार नौकर’’ सम्बोधित करते थे। ब्रिटिश गवर्नर जनरल एम्हस्र्ट ने बादशाह को यह साफ समझा दिया कि आपकी बादशाहत नाम मात्र की है और दरबार के ब्रिटिश रेजीडेन्ट ने नजर देते समय खड़े होने से इंकार किया। ब्रिटिश गवर्नर जनरल ऑकलैण्ड ने बादशाह को अपने दावे और अधिकार छोड़ने को कहा। डलहौजी ने 1849 में सम्राट को लाल किले से हटने के लिए कहा। बादशाह को उपाधि छोड़ देने और अपने उत्तराधिकारी नामजद करने का अधिकार भी छोड़ देने को कहा।
B. यद्यपि मुगल सम्राट 1803 ई. में ब्रिटिश संरक्षण में रहने लगा था लेकिन मान मर्यादा सम्बन्धित उनके दावे स्वीकृत थे। वे गवर्नर जनरल को प्रिय पुत्र और ‘‘वफादार नौकर’’ सम्बोधित करते थे। ब्रिटिश गवर्नर जनरल एम्हस्र्ट ने बादशाह को यह साफ समझा दिया कि आपकी बादशाहत नाम मात्र की है और दरबार के ब्रिटिश रेजीडेन्ट ने नजर देते समय खड़े होने से इंकार किया। ब्रिटिश गवर्नर जनरल ऑकलैण्ड ने बादशाह को अपने दावे और अधिकार छोड़ने को कहा। डलहौजी ने 1849 में सम्राट को लाल किले से हटने के लिए कहा। बादशाह को उपाधि छोड़ देने और अपने उत्तराधिकारी नामजद करने का अधिकार भी छोड़ देने को कहा।

Explanations:

यद्यपि मुगल सम्राट 1803 ई. में ब्रिटिश संरक्षण में रहने लगा था लेकिन मान मर्यादा सम्बन्धित उनके दावे स्वीकृत थे। वे गवर्नर जनरल को प्रिय पुत्र और ‘‘वफादार नौकर’’ सम्बोधित करते थे। ब्रिटिश गवर्नर जनरल एम्हस्र्ट ने बादशाह को यह साफ समझा दिया कि आपकी बादशाहत नाम मात्र की है और दरबार के ब्रिटिश रेजीडेन्ट ने नजर देते समय खड़े होने से इंकार किया। ब्रिटिश गवर्नर जनरल ऑकलैण्ड ने बादशाह को अपने दावे और अधिकार छोड़ने को कहा। डलहौजी ने 1849 में सम्राट को लाल किले से हटने के लिए कहा। बादशाह को उपाधि छोड़ देने और अपने उत्तराधिकारी नामजद करने का अधिकार भी छोड़ देने को कहा।