Explanations:
वर्ष 2016 के गणतन्त्र दिवस परेड में ʻरम्माणʼ उत्तराखण्ड की झाँकी का हिस्सा रही है। जबकि 74वें गणतन्त्र दिवस परेड (2023) के अवसर पर अपने राज्य की कला एवं संस्कृतिक का प्रदर्शन करने वाली उत्तराखण्ड की झांकी ने प्रथम पुरस्कार जीता जिसकी थीम मंदिर माला मिशन के अन्तर्गत ‘मानसखंड’ था जिसे उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुझाया था। झांकी का थीम सांग ‘जय हो कुमाऊँ, जय हो गढ़वाल’ था।