Explanations:
जब रेखाएँ किसी स्थान में जुड़ती है तो इसके परिणामस्वरूप बाह्य रेखा (out line) या आकार (shape) निर्मित होता है जब द्वि-आयामी आकार तीसरे आयाम को प्राप्त करता है तो यह स्वरूप कहलाता है। आकार को नमूने (pattern) के रूप में समझा जाता है जबकि स्वरूप को ठोस (mass) के रूप समझा जाता है।