Explanations:
सिंचाई की आवश्यकता (Necessity of Irrigation)- फसलों को बीजों के अंकुरण से लेकर पौधो की उत्पत्ति, बढ़ोत्तरी तथा पकने तक, निश्चित अंतराल पर उचित मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है। सिंचाई की आवश्यकता के निम्न कारण हैं– (i) वर्षा का बहुत ही अनिश्चित व अनियमित होना (ii) वर्षा का बहुत कम होना (iii) अधिक पानी चाहने वाली तथा नकदी फसलो के उत्पादन के लिए