Explanations:
कम्प्यूटर सीपीयू (CPU–Central Processing Unit ) के बिना काम नहीं कर सकते हैं इसे कम्प्यूटर का हृदय या मस्तिष्क कहा जाता है। यह कण्ट्रोल यूनिट ऐरिथमैटिक/अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट तथा प्राथमिक मेमोरी से मिलकर बना होता है। विभिन्न प्रक्रियाओं के क्रम को निर्धारित करना, नियंत्रित करना और डाटा को प्रोसेसिंग करना आदि कार्य इसी के द्वारा किया जाता है।