Explanations:
त्रिशूर पूरम त्योहार केरल का सबसे बड़ा वार्षिक मंदिर उत्सव है। यह त्रिशूर शहर के वडक्कुनाथन क्षेत्र में स्थित देवी दुर्गा और भगवान शिव को समर्पित है। इस उत्सव में रंग बिरंगें परिधानों में सजे लोग तथा हाथियों की साज-सज्जा विशेष आकर्षण का केन्द्र होते हैं।