Explanations:
कोरोमण्डल तट तमिलनाडु राज्य में स्थित है। पूर्वी तटीय मैदान को उत्तर से दक्षिण उत्कल तट, उत्तरी सरकार व कोरोमण्डल तट में विभाजित किया जाता है। • पूर्वी तटीय मैदान पश्चिमी तट की अपेक्षा कम कटा हुआ है इस कारण पूर्वी तट पर प्राकृतिक बन्दरगाहों की संख्या कम है। यहाँ गोदावरी तथा कृष्णा नदी के डेल्टा के बीच कोलेरू झील अवस्थित है।