Explanations:
कीन्सियन गुणक सिद्धान्त में यह वर्णन किया गया है कि सरकार जितना अधिक खर्च करेगी, अर्थव्यवस्था उतनी ही समृद्व होगी। उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध ब्रिटिश अर्थशास्त्री जॉन मेनार्ड कीन्स ने 1936 में औपचारिक रूप से अपने ‘‘रोजगार, ब्याज और धन के सामान्य सिद्धांत’’ में गुणक की अवधारणा को पेश किया था।