Explanations:
हर्सीनियन पर्वतीकरण के बाद एक शान्त काल के पश्चात् टर्शियरी युग में पुन: चतुर्थ पर्वत निर्माणकारी घटना घटित हुई, जिससे विश्व के वर्तमान उच्चतम एवं नवीनतम वलित पर्वतों का सृजन हुआ। इसका निर्माण विनाशात्मक प्लेट किनारों के सहारे हुआ है। प्रमुख वलित पर्वत हैं– राकीज, एण्डीज, एटलस, हिमालय आदि। रचनात्मक किनारों के सहारे नये पदार्थों का निर्माण होता है। यह प्रक्रिया मध्य अटलांटिक कटक के सहारे सम्पन्न होती है।