Explanations:
खिलाफत समिति का गठन मार्च 1919 बम्बई में हुआ। खिलाफत समिति का गठन हकीम अजमल खान, मौलाना आजाद, अली भाईयों (मुहम्मद अली तथा शौकत अली) और हसरत मोहानी के नेतृत्व में किया गया था। महात्मा गांधी की सलाह पर खिलाफत समिति ने असहयोग की नीति अपनाई।