Explanations:
दिल्ली सल्तनत का आखिरी वंश लोदी वंश था, जिसकी स्थापना बहलोल लोदी ने की थी। इस वंश का शासनकाल 1451-1526 ई. तक रहा। पानीपत के प्रथम युद्ध (1526 ई.) में बाबर के हाथों लोदी वंश के अंतिम शासक इब्राहिम लोदी की हार के साथ दिल्ली सल्तनत का पतन हो गया।