Correct Answer:
Option B - खनिजों के उत्पादन में भारत में मध्य-प्रदेश का 4th/चौथा स्थान है। इसमें प्रचुर मात्रा में खनिज संसाधन हैं, जिसमें तांबा और हीरा उत्पादन प्रमुख है। इन खनिजों के अलावा, मध्य-प्रदेश में मैगनीज, बॉक्साइट, चूना पत्थर और डोलोमाइट का भी उत्पादन होता है। भारत की सबसे बड़ी ओपन कास्ट तांबे की खान बालाघाट जिले में स्थित है। मध्य-प्रदेश में देश के कुल कोयला भण्डार का लगभग 7.71 प्रतिशत हिस्सा है। उमरिया, बैतूल, सीधी और शहडोल प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र है। बॉक्साइट कटनी और सतना जिलों में पाया जाता है। मलांजखण्ड मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सिथत है, जो तांबे के अयस्क का उत्पादन करता है।
B. खनिजों के उत्पादन में भारत में मध्य-प्रदेश का 4th/चौथा स्थान है। इसमें प्रचुर मात्रा में खनिज संसाधन हैं, जिसमें तांबा और हीरा उत्पादन प्रमुख है। इन खनिजों के अलावा, मध्य-प्रदेश में मैगनीज, बॉक्साइट, चूना पत्थर और डोलोमाइट का भी उत्पादन होता है। भारत की सबसे बड़ी ओपन कास्ट तांबे की खान बालाघाट जिले में स्थित है। मध्य-प्रदेश में देश के कुल कोयला भण्डार का लगभग 7.71 प्रतिशत हिस्सा है। उमरिया, बैतूल, सीधी और शहडोल प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र है। बॉक्साइट कटनी और सतना जिलों में पाया जाता है। मलांजखण्ड मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सिथत है, जो तांबे के अयस्क का उत्पादन करता है।