Explanations:
‘मैंने आम खाया है।’ आसन्न भूतकाल का उदाहरण है– आसन्न भूतकाल – जिस क्रिया के व्यापार की समाप्ति की निकटता स्पष्ट हो उसे आसन्न भूतकाल कहते हैं। उदाहरण–कृष्ण अभी आया। सामान्य भूतकाल – मोहन गया। अपूर्ण भूतकाल – गीता नाच रही थी। संदिग्ध भूतकाल – आपने कहा होगा।