Explanations:
मूने के अनुसार संगठन का सार्वभौमिक सिद्धान्त पदसोपान है। संगठन नामक शब्द को पहली बार लुई बैंडीज ने प्रयोग किया था। मूने और रैले इस सिद्धांत को स्कैलर प्रक्रिया कहते है क्योंकि किसी संगठन में ऊपर से नीचे तक उच्च–अधीनस्थ का संबंध योग्यता और उत्तरदायित्व की मात्रा द्वारा निर्धारित होता है। जिसके बिना संगठन व्यवस्थित रूप से कार्य कर नहीं सकता।