Explanations:
मधुमक्खियों के छत्ते में केवल कुछ ही नर मधुमक्खियाँ होती है जो मक्खी के छत्ते के लिए कुछ खास काम नहीं करती है। हर छत्ते में एक रानी मक्खी होती है और बहुत-सी काम करने वाली मक्खियाँ भी होती है जो दिन भर शहद के लिए रस एकत्र करती रहती है यें शहद के लिए फूलों का रस ढूँढ़ती है। इसके अलावा लीची के फूल मधुमक्खियों को अधिक लुभाते है। मधुमक्खियों के अण्डे देने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर - दिसम्बर के बीच होता है।