Explanations:
हुक स्क्रैपर (Hook Scraper) फ्लैट स्क्रैपर के समान ही होता है परन्तु इसकी कटिंग एज कोने पर 90⁰ कोण पर मुड़ी रहती है। इसका प्रयोग उन स्थानों पर किया जाता है जहाँ फ्लैट स्क्रैपर उपयोगी सिद्ध नहीं होता है। बड़े–2 गोलाकार जॉबों की स्क्रैपिंग इसी से की जाती है।