Explanations:
गणितीय सत्यों को स्थापित करने के लिए अधिकतर उपयोग तार्किक विवेचन का तथा अभिगृहीतों का होता है। गणित में तार्किक विवेचना का अर्थ गणितीय अवधारणाओं को परिभाषित करने में किया जाता है। जबकि अभिगृहीतों का अर्थ है- गणित में अभिगृहीत स्वयंसिद्ध को कहते हैं। जिसमें हम उसको सही सिद्ध कर सकते लेकिन स्वयं से सिद्ध मानते हैं।