Explanations:
बैंकों के पास रखे जाने वाले तरल कोष में परिर्वतन द्वारा रिजर्व बैंक साख नियंत्रण कर सकता है। इसके अन्र्तगत दो प्रकार से रिजर्व बैंक साख नियंत्रण करता है-(i)नकद कोष अनुपात में परिर्वतन, (ii)वैधानिक तरलता अनुपात में परिर्वतन जबकि करारोपण, सार्वजनिक व्यय और वाह्य उधार का संबंध राजकोषीय नीति से है।