Explanations:
दिए हुए प्रश्न में सामासिक युग्म का सही विकल्प ‘कर्महीन-तत्पुरुष समास’ है। कर्महीन का विग्रह कर्म से हीन होगा तथा इसमें तत्पुरुष समास है। तत्पुरुष समास- जिस समास में द्वितीय या उत्तर पद प्रधान हो, उसे तत्पुरुष समास कहते हैं। इस समास में द्वितीया से सप्तमी तक विभक्ति का लोप होता है।