search
Next arrow-right
Q: निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प आग्नेय चट्टान का उदाहरण है?
  • A. चर्ट (Chert)
  • B. संकोणाशम (Breccia)
  • C. रायोलाइट (Rhyolite)
  • D. संगुटिकाश्म (Conglomerate)
Correct Answer: Option C - आग्नेय चट्टानें-पृथ्वी के आंतरिक भाग से मैग्मा और लावा से बनती हैं, जब मैग्मा ऊपर की ओर गति करते हुए ठंडा होकर ठोस रूप में परिवर्तित हो जाता है तो इसे आग्नेय चट्टान कहते हैं। इसे प्राथमिक चट्टान के रूप में भी जाना जाता है। ग्रेनाइट, गैब्रो, पेगमाटाइट, बेसाल्ट, रायोलाइट और टफ आदि आग्नेय चट्टान के उदाहरण है।
C. आग्नेय चट्टानें-पृथ्वी के आंतरिक भाग से मैग्मा और लावा से बनती हैं, जब मैग्मा ऊपर की ओर गति करते हुए ठंडा होकर ठोस रूप में परिवर्तित हो जाता है तो इसे आग्नेय चट्टान कहते हैं। इसे प्राथमिक चट्टान के रूप में भी जाना जाता है। ग्रेनाइट, गैब्रो, पेगमाटाइट, बेसाल्ट, रायोलाइट और टफ आदि आग्नेय चट्टान के उदाहरण है।

Explanations:

आग्नेय चट्टानें-पृथ्वी के आंतरिक भाग से मैग्मा और लावा से बनती हैं, जब मैग्मा ऊपर की ओर गति करते हुए ठंडा होकर ठोस रूप में परिवर्तित हो जाता है तो इसे आग्नेय चट्टान कहते हैं। इसे प्राथमिक चट्टान के रूप में भी जाना जाता है। ग्रेनाइट, गैब्रो, पेगमाटाइट, बेसाल्ट, रायोलाइट और टफ आदि आग्नेय चट्टान के उदाहरण है।