Explanations:
आवृतबीजी पौधे की सबसे अधिक जातियाँ पाई जाती हैं। यह पादप जगत में सबसे अधिक विकसित है। ये एकवर्षीय द्विवर्षीय, बहुवर्षीय, तथा शाकीय अथवा काष्ठीय सभी प्रकार के होतें हैं, इसमें पुष्प एकलिंगी अथवा द्विलिंगी होते हैं। इन पौधों में बीज सदैव फल के अंदर होते है।