search
Next arrow-right
Q: निम्नलिखित नदियों में से कौन सी नदी ज्वारनद मुख बनाती है?
  • A. गोदावरी
  • B. महानदी
  • C. सुवर्णरेखा
  • D. ताप्ती
Correct Answer: Option D - तापी नदी (ताप्ती नदी) ज्वारनदमुख बनाती है। तापी नदी मध्यप्रदेश के बैतूल पठारी क्षेत्र के मुल्ताई नामक स्थान के सतपुडा श्रेणी से निकलने के पश्चात मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं गुजरात से होकर प्रवाहित होते हुए सूरत के समीप ज्वारनदमुख का निर्माण करते हुए अरब सागर के खम्भात की खाड़ी में गिरती है। इस नदी पर गुजरात में काकरापार बांध एवं उकाई परियोजना अवस्थित है।
D. तापी नदी (ताप्ती नदी) ज्वारनदमुख बनाती है। तापी नदी मध्यप्रदेश के बैतूल पठारी क्षेत्र के मुल्ताई नामक स्थान के सतपुडा श्रेणी से निकलने के पश्चात मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं गुजरात से होकर प्रवाहित होते हुए सूरत के समीप ज्वारनदमुख का निर्माण करते हुए अरब सागर के खम्भात की खाड़ी में गिरती है। इस नदी पर गुजरात में काकरापार बांध एवं उकाई परियोजना अवस्थित है।

Explanations:

तापी नदी (ताप्ती नदी) ज्वारनदमुख बनाती है। तापी नदी मध्यप्रदेश के बैतूल पठारी क्षेत्र के मुल्ताई नामक स्थान के सतपुडा श्रेणी से निकलने के पश्चात मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं गुजरात से होकर प्रवाहित होते हुए सूरत के समीप ज्वारनदमुख का निर्माण करते हुए अरब सागर के खम्भात की खाड़ी में गिरती है। इस नदी पर गुजरात में काकरापार बांध एवं उकाई परियोजना अवस्थित है।