Explanations:
प्राय: सभी धातुओं (चालक धातु) का यह सामान्य गुण है कि उन्हें गर्म करने पर उनकी चालकता घटती है परन्तु कुछ ऐसे चालक पदार्थ हैं जिनमें यह गुण विपरीत होता है अर्थात् गर्म करने उनकी चालकता और बढ़ जाती है। ऐसे चालक पदार्थ को ‘अर्द्ध - चालक’ कहा जाता है। जैसे-जर्मेनियम, सिलिकान, कार्बन आदि। अत: जर्मेनियम की चालकता तापक्रम के साथ बढ़ती हैं।