Explanations:
एन्थोसीरास एक ऐसा ब्रायोफाइटा है जिसके युग्मकोदभिद (Gamitophyte) में अन्तराकोशिकीय श्लेष्मिक गुहिकाओं में नीलहरित शैवाल पाये जाते है। फ्यूनेरिया को सामान्य भाषा में कामन मॉस, ग्रीन मॉस या कार्डमॉस भी कहते हैं। फ्यूनेरिया का मुख्य पौधा गैमिटोफाइट होता है इसके दो प्रकार हैं– (a) जूवेनाइल फार्म (Creeping protonema) (b) एडल्ट फार्म (Leafy gametophyte) • पेलिया आकार में छोटा, परन्तु बड़े पैमाने में पाया जाने वाला लिवरवर्ट है यह ठण्डी व शीतोष्ण क्षेत्रों व उत्तरी गोलार्द्ध में पड़े पैमाने में पाये जाते हैं।