search
Q: निर्देश (250-255): निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए। ये बच्चे उतने बच्चे नहीं कि इनमें कभी-कभी ढूँढ सकें हम अपना बचपन इनकी उम्र तो इनकी असल उम्र से भी ज्यादा लगती है कभी-कभी तो हमसे भी ज्यादा इनकी आत्माओं में गौरेयों के घोंसले नहीं हैं लेकिन नयी ची़जों के बारे में ये हमसे ज्यादा जानते हैं हम जिन तकनीकी उपकरणों के सामने पहुँचते ही अचकचाकर ठिठक जाते हैं – कुण्ठ होकर ये बिना किसी हिचक के दबाना शुरू कर देते हैं उसके बटन न कोई घबराहट, न गलती हो जाने की आशंका विश्वास से भरे हैं इनके चेहरे जिन रास्तों की इन्हें खबर नहीं खोज लेंगे ये नीचे दिए गए शब्दोें में से कौन-सा शब्द भिन्न है?
  • A. कुंठ
  • B. कुंठा
  • C. कंठ
  • D. कुंठित
Correct Answer: Option C - नीचे दिए गए शब्दों में से ‘कंठ’ शब्द भिन्न है। क्योंकि वंâठ का अर्थ गले से है जबकि अन्य शब्द और उनके अर्थ निम्न है- शब्द अर्थ कुंठ - मंद बुद्धि कुंठा - निराशा कुंठित - मंद, बेकाम, मूर्ख
C. नीचे दिए गए शब्दों में से ‘कंठ’ शब्द भिन्न है। क्योंकि वंâठ का अर्थ गले से है जबकि अन्य शब्द और उनके अर्थ निम्न है- शब्द अर्थ कुंठ - मंद बुद्धि कुंठा - निराशा कुंठित - मंद, बेकाम, मूर्ख

Explanations:

नीचे दिए गए शब्दों में से ‘कंठ’ शब्द भिन्न है। क्योंकि वंâठ का अर्थ गले से है जबकि अन्य शब्द और उनके अर्थ निम्न है- शब्द अर्थ कुंठ - मंद बुद्धि कुंठा - निराशा कुंठित - मंद, बेकाम, मूर्ख