Explanations:
‘‘घर की चहारदीवारी में बंद दुलहिन की तरह यह भयभीत रहती है।’’ वाक्य में रेखांकित अंश ‘यह’ निश्चयवाचक सर्वनाम है। जब ‘यह-वह’ का प्रयोग किसी संज्ञा पद के ठीक पूर्व होता है तब ये सार्वनामिक विशेषण का कार्य करते हैं। जैसे-यह पुस्तक ज्ञानवर्धक है।