search
Q: निर्देश (प्र. सं. 211-219) : नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए। माँ : रमेश, मीना क्यों रो रही है? रमेश : मैंने चाँटा मारा था। मुझे पढ़ने नहीं दे रही थी। माँ : लेकिन तुम इस समय क्यों पढ़ रहे हो? यह भी कोई पढ़ने का समय है? क्या आजकल पढ़ाई चौबीसों घण्टे की हो गई है? दिमाग है या मशीन? और क्या पढ़ने के लिए बहन को पीटना जरूरी है? रमेश : माँ, पढ़ूँगा नहीं तो कक्षा में अव्वल कैसे आऊँगा? मुझे तो फस्र्ट आना है। तुम भी तो यही कहती थी। माँ : हाँ, कहती थी, पर तुम? हर वक्त खेल-खेल-खेल। फर्स्ट आना था तो शुरू से पढ़ा होता। अब जब परीक्षाएँ सर पर आ गई तो रटने बैठे हो। तुम क्या समझते हो कि ऐसे रटने से अव्वल आ जाओंगे? अरे! पढ़ना थोड़ी देर का ही काफी होता है, अगर नियम से मन लगाकर पढ़ा जाए। रमेश : अब रहने दो माँ! मैं आज खेलने भी नहीं जाऊँगा। कोई आए तो मना कर देना। अब मुझे पढ़ने दो - ‘‘अकबर का जन्म अमरकोट में हुआ था। माँ : अकबर का जन्म जहाँ भी हुआ हो, तुम्हारा जन्म यहीं हुआ है और मैं तुम्हें रट्टू तोता नहीं बनने दूँगी। पढ़ने के समय पढ़ना और खेलने के समय खेलना अच्छा होता है।कक्षा में प्रथम आने के लिए आवश्यक है –
  • A. शुरू से नियमित पढ़ाई करना
  • B. खेलकूद छोड़ देना
  • C. रात-दिन पढ़ाई करना
  • D. पढ़ाई के दिनों परिश्रम करना
Correct Answer: Option A - कक्षा में प्रथम आने के लिए शुरू से नियमित पढ़ाई करना आवश्यक है। रमेश वर्ष भर खेलता है, लेकिन जब परीक्षा नजदीक आ जाती है तब रटने लगता है।
A. कक्षा में प्रथम आने के लिए शुरू से नियमित पढ़ाई करना आवश्यक है। रमेश वर्ष भर खेलता है, लेकिन जब परीक्षा नजदीक आ जाती है तब रटने लगता है।

Explanations:

कक्षा में प्रथम आने के लिए शुरू से नियमित पढ़ाई करना आवश्यक है। रमेश वर्ष भर खेलता है, लेकिन जब परीक्षा नजदीक आ जाती है तब रटने लगता है।