search
Q: निर्देश (प्रश्न संख्या 131 से 135 तक) : निम्नलिखित अपठित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढि़ए और पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर उत्तर-पत्रक में चिह्नित कीजिए। औद्योगीकरण के फलसवरूप नगरों की आबादी तेजी से बढ़ी हैं गाँव के लोग रोटी रोजगार के चक्कर में शहरों में आकर गंदी बस्तियों की वृद्धि करते हैं। औद्योगीकरण के कारण कृषि योग्य भूमि में कमी हुई है और वनों के विनाश के कारण ही हरियाली नष्ट हो गई हैं औद्योगिक केंद्रों की स्थापना के समय प्रदूषण नियंत्रण की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। आग, धूल, राख और धुआँ की कालिमा का प्रभाव घर, बाग-बगीचे सहित दूर-दूर तक होता है। इससे आँखें में चिपचिपापन, रोहा, दृष्टि कमजोर होना, टी. बी., कैंसर आदि रोग फैलते हैं। औद्योगीकरण के फलस्वरूप तेजाबी वर्षा भी होती है जो फसलों, पेड़-पौधों आदि को विशेष हानि पहुँचाती है। अम्लीय और क्षारीयकरण के कारण भूमि की उत्पादन क्षमता भी घट जाती है। भूमि की उत्पादन क्षमता क्यों घट जाती है ?
  • A. विस्थापन के कारण
  • B. अम्लीय और क्षारीयकरण के कारण
  • C. कृषि योग्य भूमि में कमी होने के कारण
  • D. उपर्युक्त में से एक से अधिक
  • E. उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: Option B - अम्लीय और क्षारीयकरण के कारण भूमि की उत्पादन क्षमता घट जाती है।
B. अम्लीय और क्षारीयकरण के कारण भूमि की उत्पादन क्षमता घट जाती है।

Explanations:

अम्लीय और क्षारीयकरण के कारण भूमि की उत्पादन क्षमता घट जाती है।