Explanations:
ऑक्सी ऐसीटिलीन फ्लेम कटिंग के दौरान गहन ऑक्सीकरण के कारण धातु कटकर अलग हो जाती है। ऑक्सी ऐसीटिलीन फ्लेम में दो गैसें मिश्रित होकर जलती है। जब फ्लेम में एसीटिलीन गैस की मात्रा कम तथा ऑक्सीजन की मात्रा अधिक होती है तो उसे आक्सीडाइजिंग फ्लेम कहते हैं तथा जब ऑक्सीजन और एसीटिलीन की मात्रा बराबर होती है तो उसे उदासीन फ्लेम (Neutral Flame) कहते हैं।