Correct Answer:
Option A - सैधंव सभ्यता, के हड़प्पा पुरास्थल के ‘कालीबंगन’ (राजस्थान) से जुते हुए खेत के साक्ष्य मिले हैं। कालीबंगन, राजस्थान के गंगानगर जिले में प्राचीन घग्घर नदी के तट पर स्थित है। कालीबंगा की खोज अमलानन्द घोष ने 1952 ई. में व उत्खनन बी.बी.लाल एवं बी. के. थापड़ ने किया था। यहाँ से चूड़ी निर्माण, टेराकोटा, शंख सेलखड़ी की चूडि़याँ, मिट्टी के खिलौने, बेलनाकार तन्दूर आदि के साक्ष्य मिले हैं।
A. सैधंव सभ्यता, के हड़प्पा पुरास्थल के ‘कालीबंगन’ (राजस्थान) से जुते हुए खेत के साक्ष्य मिले हैं। कालीबंगन, राजस्थान के गंगानगर जिले में प्राचीन घग्घर नदी के तट पर स्थित है। कालीबंगा की खोज अमलानन्द घोष ने 1952 ई. में व उत्खनन बी.बी.लाल एवं बी. के. थापड़ ने किया था। यहाँ से चूड़ी निर्माण, टेराकोटा, शंख सेलखड़ी की चूडि़याँ, मिट्टी के खिलौने, बेलनाकार तन्दूर आदि के साक्ष्य मिले हैं।