Correct Answer:
Option B - पंचमढ़ी की पहाडि़याँ महादेव पर्वत श्रृंखला में अवस्थित मध्यप्रदेश राज्य में स्थित है।
• पंचमढ़ी गुफा में 50 करीब दरियाँ (गुफाएँ) है, इन सभी गुफाओं में प्रागैतिहासिक कालीन चित्र उपलब्ध थे।
• पंचमढ़ी गुफा चित्रों को प्रकाश में लाने का श्रेय डी. एच. गार्डन नामक विद्वान को है। 1936 ई. में पंचमढ़ी चित्रों के संबंध में रेखाचित्रों तथा फलक चित्रों सहित ‘एक विशद लेख’ प्रकाशित किया।
• पंचमढ़ी से तीन श्रेणियों के चित्र प्राप्त हैं, पहले स्तर में तख्ती नुमा व डमरूनुमा मानवकृतियों को बनाया गया है, दूसरे स्तर में वे चित्र आते हैं जिसमें आकृतियों का रूपविन्यास बेडौल, ओजपूर्ण एवं असंतुलित है, तीसरे स्तर में आकृतियाँ कुछ स्वाभाविक बन पड़ी हैं घरेलू जीवन तथा सामाजिक जीवन से सम्बद्ध है।
• पंचमढ़ी गुफा से प्राप्त चित्र–आखेट के लिये प्रस्थान करते, शहद एकत्रित करते हुए ,घुड़सवार योद्धा, वाद्य यंत्रों को बजाते वादक, शस्त्रधारी सैनिक इत्यादि।
B. पंचमढ़ी की पहाडि़याँ महादेव पर्वत श्रृंखला में अवस्थित मध्यप्रदेश राज्य में स्थित है।
• पंचमढ़ी गुफा में 50 करीब दरियाँ (गुफाएँ) है, इन सभी गुफाओं में प्रागैतिहासिक कालीन चित्र उपलब्ध थे।
• पंचमढ़ी गुफा चित्रों को प्रकाश में लाने का श्रेय डी. एच. गार्डन नामक विद्वान को है। 1936 ई. में पंचमढ़ी चित्रों के संबंध में रेखाचित्रों तथा फलक चित्रों सहित ‘एक विशद लेख’ प्रकाशित किया।
• पंचमढ़ी से तीन श्रेणियों के चित्र प्राप्त हैं, पहले स्तर में तख्ती नुमा व डमरूनुमा मानवकृतियों को बनाया गया है, दूसरे स्तर में वे चित्र आते हैं जिसमें आकृतियों का रूपविन्यास बेडौल, ओजपूर्ण एवं असंतुलित है, तीसरे स्तर में आकृतियाँ कुछ स्वाभाविक बन पड़ी हैं घरेलू जीवन तथा सामाजिक जीवन से सम्बद्ध है।
• पंचमढ़ी गुफा से प्राप्त चित्र–आखेट के लिये प्रस्थान करते, शहद एकत्रित करते हुए ,घुड़सवार योद्धा, वाद्य यंत्रों को बजाते वादक, शस्त्रधारी सैनिक इत्यादि।