Explanations:
पंचायत उन्नति सूचकांक यह स्थानीय स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के आकलन पर आधारित एक बहु-डोमेन और बहु क्षेत्रीय सूचकांक है। पंचायती राज मंत्रालय ने ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के मापन के लिए पंचायत उन्नति सूचकांक की शुरूआत की। सूचकांक ने अग्रणी (front runner) श्रेणी में गुजरात का पहला स्थान है।