Explanations:
‘ओउम्’ प्लुत स्वर है, शेष वर्तनी की दृष्टि से त्रुटिपूर्ण शब्द हैं। ह्रस्व स्वर के उच्चारण में जितना समय लगता है, प्लुत स्वर के उच्चारण में उसका तीन गुना समय लगता है। प्लुत स्वर का प्रयोग मूलत: वैदिक भाषा में या नाटक इत्यादि में संवाद लिखते समय पुकारने के अर्थ में किया जाता है।