Explanations:
उच्च स्तरीय भाषाओं के विकास का श्रेय I.B.M कम्पनी को जाता है। इस कम्पनी ने फोरट्रान (FORTRAN) नाम की पहली उच्च स्तरीय भाषा का विकास किया। इस भाषा के माध्यम से गणितीय सूत्रों का अध्ययन आसानी से एवं कम समय में हल करने के लिए किया जाता है।