Explanations:
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 25 दिसम्बर, 2000 से शुरू की गयी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों से न जुड़ी पात्र बसावटों को बारहमासी सड़कों के जरिए सड़क सम्पर्क इस तरह से मुहैया कराना है कि 1000 और अधिक आबादी वाली बसावटें तीन वर्षों 2000-03 में तथा 500और इससे अधिक आबादी वाली सड़कों से न जुड़ी बसावटें दसवीं योजना अवधि (2007) के अन्त तक कवर हो जाएं।