Explanations:
किसी पदार्थ के दबाव या तापमान में परिवर्तन के कारण पदार्थ की गैसीय अवस्था से द्रव अवस्था में परिवर्तन की प्रक्रिया को ‘संघनन’ कहा जाता है। यह दो कारकों पर निर्भर करता है। (1). तापमान में कमी (2). वायु की सापेक्षिक आद्र्रता पर जलवाष्प की बूँदें जल के रूप में पृथ्वी पर गिरती हैं, तो उसे वर्षा कहते हैं। • वर्षा भी एक प्रकार का संघनन प्रक्रिया का उदाहरण है।