Correct Answer:
Option C - 1 जनवरी, 2015 को भारत के योजना आयोग के स्थान पर केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल के एक संकल्प पर नीति आयोग का गठन किया गया। इसमें सहकारी संघवाद की भावना को केन्द्र में रखते हुए अधिकतम शासन न्यूनतम सरकार के दृष्टिकोण की परिकल्पना को स्थान दिया गया। (NITI- National Institution for Transforming India)
नीति आयोग के दो प्रमुख हब-
i. टीम इण्डिया हब - राज्यों और केन्द्र के बीच इंटरफेस का काम करता है।
ii. ज्ञान और नवोन्मेष हब - नीति आयोग के थिंक-टैंक की भाँति कार्य करता है।
नीति आयोग ने तीन दस्तावेज जारी किए है, जिसमें 3 वर्षीय कार्य एजेण्डा, 7 वार्षिय मध्यम अवधि की रणनीति दस्तावेज और 15 वार्षिय लक्ष्य दस्तावेज शामिल है।
C. 1 जनवरी, 2015 को भारत के योजना आयोग के स्थान पर केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल के एक संकल्प पर नीति आयोग का गठन किया गया। इसमें सहकारी संघवाद की भावना को केन्द्र में रखते हुए अधिकतम शासन न्यूनतम सरकार के दृष्टिकोण की परिकल्पना को स्थान दिया गया। (NITI- National Institution for Transforming India)
नीति आयोग के दो प्रमुख हब-
i. टीम इण्डिया हब - राज्यों और केन्द्र के बीच इंटरफेस का काम करता है।
ii. ज्ञान और नवोन्मेष हब - नीति आयोग के थिंक-टैंक की भाँति कार्य करता है।
नीति आयोग ने तीन दस्तावेज जारी किए है, जिसमें 3 वर्षीय कार्य एजेण्डा, 7 वार्षिय मध्यम अवधि की रणनीति दस्तावेज और 15 वार्षिय लक्ष्य दस्तावेज शामिल है।