Explanations:
प्लेटो ने मिश्रित संविधान की अवधारणा का उल्लेख ‘द लॉज’ में किया है। जहाँ ‘रिपब्लिक’ में आदर्श राज्य का वर्णन है। वहीं लॉज में अधिक व्यवहारिक व यथार्थवादी राज्य उप आदर्श राज्य अथवा द्वितीय सर्वश्रेष्ठ राज्य का वर्णन है जो विधि द्वारा संचालित होगा।