Explanations:
फाइल का टेपर (Taper of File)–अधिकतर फाइलें आगे के 1/3 भाग में टेपर होती है। इस प्रकार आगे का भाग टेपर होने से फाइल की चौड़ाई से कम साइज के स्लॉट में भी फाइल प्रयोग में लायी जा सकती है इसलिए फाइल को अधिक प्रयोग में लाने के लिए उसका आगे का भाग टेपर में बनाया जाता है।