Explanations:
जल-ड्यूटी को प्रभावित करने वाले कारक निम्न हैं– (i) फसल की किस्म (ii) मिट्टी की किस्म (iii) भूमिगत जल स्तर (iv) तापक्रम (v) क्षेत्र में वर्षा (vi) नहर व गूलों की अवस्था (vii) नहर पर नियंत्रण (viii)खेतों की समतलता (ix) अंत:स्रवण के कारण जल हानि अधिक होगी और इसीलिए ड्यूटी कम होगी। ■ जैसे-जैसे पानी आवश्यकता बढ़ती जाती है, फसल की ड्यूटी का मान कम होता जाता है।