Explanations:
सौरमण्डल का सूर्य केन्द्रीय सिद्धान्त (Heliocentric Model) सर्वप्रथम निकोलस कॉपरनिकस (Nicolaus Copernicus) द्वारा प्रस्तुत किया गया था। निकोलस कॉपरनिकस को आधुनिक खगोल विज्ञान का संस्थापक माना जाता है। उन्होंने ही सबसे पहले कहा था कि सूर्य ब्रह्मांड के केन्द्र में है और पृथ्वी सहित सभी ग्रह सूर्य का चक्कर लगाते है।