Explanations:
कार्बन-जिंक सेल की लगभग 6 से 12 माह की निर्धारित आयु की तुलना में क्षारीय सेल की निर्धारित आयु लगभग 2.5 वर्ष होती है। ∎ क्षारीय सेल की धनात्मक प्लेट मैग्नीज डाई ऑक्साइड तथा ऋणात्मक प्लेट जस्ते की छड़ से बनी होती है। ∎ क्षारीय सेल की वि.वा.बल 1.5 वोल्ट होती है।