Explanations:
पशुपालन तृतीयक क्षेत्र के अन्तर्गत नहीं आता है। यह प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है। प्राथमिक क्षेत्र-कृषि, वानिकी, मछली पकड़ना और खनन। द्वितीयक क्षेत्र-विद्युत उपकरण, निर्माण, खाद्य निर्माण, कपड़ा उत्पादन, हस्तशिल्प और उद्योग। तृतीयक क्षेत्र-परिवहन, संचार, बैंक सेवाएँ और व्यापार आदि।