Explanations:
ट्विस्ट ड्रिल को स्पाइरल फ्लूटेड ड्रिल भी कहा जाता है। यह हाई स्पीड स्टील का यह ड्रिल बहुधा सुराख करने के लिए कार्यशाला में प्रयोग किया जाता है। इस ड्रिल के दो भाग होते है। किंटगऐज वाले भाग में जहां फ्लूट कटे होते है। उसे बॉडी तथा पिछले भाग को शैंक नाम से पुकारा जाता है। इसे स्पायरल फ्लूटेड ड्रिल के नाम से जाना जाता है।