Explanations:
श्यानता इंडेक्स (Viscosity Index)– यह दो तापमानों के बीच श्यानता बदलने की दर है। तापमान बढ़ाने पर श्यानता (द्रव की) घटती है तथा गैसों की श्यानता बढ़ती है। द्रवों में श्यानता आन्तरिक आण्विक बल के कारण होती है यदि अन्तराण्विक बल अधिक होगी तो द्रव की श्यानता भी अधिक होगी। गैसों में श्यानता उनके मॉलिक्यूलर मोमेंटम एक्सचेंज के कारण आती है।