Explanations:
शीघ्र जमने वाला सीमेन्ट (Quick Setting Cement)– यह सीमेन्ट पानी में मिलाने पर शीर्घ जम जाता है। इसका प्रारम्भिक जमाव काल 5 मिनट तथा अंतिम जमाव काल 30 मिनट होता है। शीघ्र जमने वाली सीमेन्ट को प्राप्त करने के लिए उसमें जिप्सम (CaSO₄.2H₂O) की मात्रा कम मिलाया जाता है तथा एल्युमिना (Alumina) की मात्रा अन्य सीमेन्ट की अपेक्षा अधिक मिलायी जाती है। यह OPC सीमेन्ट की अपेक्षा महीन पीसा जाता है। उपयोग- (1) ग्राउटिंग में (2) पानी के नीचे कंक्रीटिंग में