search
Q: The cost under item of work is calculated from quantities already computed at workable rate and the total cost is worked out in a prescribed form is called/कार्य की मद के तहत लागत की गणना पहले से ही व्यावहारिक दर पर गणना की गई मात्रा से की जाती है और कुल लागत को एक निर्धारित प्रपत्र में निकाला जाता है, इसे कहा जाता है।
  • A. Detailed estimate/विस्तृत प्राक्कलन
  • B. Abstract estimate/सार प्राक्कलन
  • C. Both (a) and (b)/ (a) और (b) दोनों
  • D. None of the above/उपरोक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: Option B - सार प्राक्कलन (Abstract estimate):- प्रत्येक मद के पहले से निकाले गये परिणाम की लागत अनुमानित सार, प्रपत्र पर निकली जाती है तथा उन्हे जोड़कर कुल लागत ज्ञात की जाती है। निर्माण की विभिन्न मदों की दरें दर अनुसूची के अनुसार या पूर्ण कार्य के लिए विश्लेषित दरोें के अनुसार ली जाती है। अनुमानित लागत का 3% फुटकर व्यय जो किसी मद के अन्र्तगत नहीं आता तथा 2% निर्माण कार्य प्रभारित (Work charged Establishment)के लिए जोड़ लिया है। इस प्रकार प्राप्त सम्पूर्ण योग निर्माण की प्राक्कलित लागत होती है।
B. सार प्राक्कलन (Abstract estimate):- प्रत्येक मद के पहले से निकाले गये परिणाम की लागत अनुमानित सार, प्रपत्र पर निकली जाती है तथा उन्हे जोड़कर कुल लागत ज्ञात की जाती है। निर्माण की विभिन्न मदों की दरें दर अनुसूची के अनुसार या पूर्ण कार्य के लिए विश्लेषित दरोें के अनुसार ली जाती है। अनुमानित लागत का 3% फुटकर व्यय जो किसी मद के अन्र्तगत नहीं आता तथा 2% निर्माण कार्य प्रभारित (Work charged Establishment)के लिए जोड़ लिया है। इस प्रकार प्राप्त सम्पूर्ण योग निर्माण की प्राक्कलित लागत होती है।

Explanations:

सार प्राक्कलन (Abstract estimate):- प्रत्येक मद के पहले से निकाले गये परिणाम की लागत अनुमानित सार, प्रपत्र पर निकली जाती है तथा उन्हे जोड़कर कुल लागत ज्ञात की जाती है। निर्माण की विभिन्न मदों की दरें दर अनुसूची के अनुसार या पूर्ण कार्य के लिए विश्लेषित दरोें के अनुसार ली जाती है। अनुमानित लागत का 3% फुटकर व्यय जो किसी मद के अन्र्तगत नहीं आता तथा 2% निर्माण कार्य प्रभारित (Work charged Establishment)के लिए जोड़ लिया है। इस प्रकार प्राप्त सम्पूर्ण योग निर्माण की प्राक्कलित लागत होती है।